उत्तराखंडदेहरादून

एसएसपी उधमसिंहनगर का सख्त एक्शन, युवाओं को नहीं लगने देंगे जुए के लत…

*एसएसपी उधमसिंहनगर का सख्त एक्शन –*
*युवाओं को नहीं लगने देंगे जुए के लत*

*कोतवाली बाजपुर क्षेत्र से अवैध कसीनो का किया भंडाफोड़*

*ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा बाजपुर क्षेत्र में घर की आड़ में अवैध रूप से संचालित कसीनो में जुआ खेलते 12 लोगों को किया गिरफ्तार।*

*मौके से करीब छः लाख रुपए की नकदी और और 12 हज़ार रुपए के कसीनो क्वाइन किए बरामद।*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराधो की रोकथाम हेतु जनपद में चलाये गये अभियान के तहत दिनांक 18/06/2024 को एस.ओ.जी काशीपुर व थाना बाजपुर पुलिस द्वारा श्रीमानर पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा क्षेत्राधिकारी बाजपुर के निर्देशन में एस.ओ.जी काशीपुर व थाना बाजपुर पुलिस को दोराने गस्त मुखविर की सूचना कि थाली फार्म दोराहा निवासी गुरमुख सिंह के अपने घर में अवैध रुप से कशीनो संचालित कर रहा है जिसमें बाजपुर काशीपुर रुद्रपुर स्वार जनपद रामपुर आदि क्षेत्रो से जुआ व कसीनो खेलने आते है और लाँखो की बाँजी लगाते है आज भी कयी लोग गुरमुख सिंह के घर पर आयें है और जुआ व कसीनो खेल रहें है उपरोक्त सूचना से पुलिस टीम द्वारा इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर को अवगत कराया गया जिस पर एस.ओ.जी काशीपुर व थाना बाजपुर पुलिस द्वारा क्षेत्राधिकारी बाजपुर महोदय के नेत्तृव में गुरमुख सिंह पुत्र सुलक्न सिंह के घर पर दबिश दी गयी तो अभि० के घर पर गुरमुख सिंह सहित कुल 12 व्यक्ति केसीनो व जुए में हार जीत की बाजी लगाते हुये पकड़े गये जिनसे हार जीत की बाजी लगाते हुयें फड़ में डाली हुयी नकदी कुल 5,93,670/- रुपए व कुल 12,000/- कसीनो क्वाइन व ताश की गड्डिया बरामद कर अभि०गणों को गिरफ्तार कर थाना बाजपुर में लाकर दाखिल कर अभि० गणों के विरुद्ध मु०एफ.आई.आर. नं0-307/2024 धारा 3/4 जुआ अधि० का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगणों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*

1. चरन सदवानी पुत्र जेठामल निवासी मकान न0 38, किंगस्टन कालौनी, भूरारानी वार्ड न0- 1, थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र-51 वर्ष,

2. इमरान खान पुत्र करीम खान निवासी चकस्वार वार्ड न0-03, थाना स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र-34 वर्ष,

3. अली हसन उर्फ सेठ पुत्र इब्ने हसन निवासी- मौ० रसूलपुर, थाना स्वार, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश उम्र- 45 वर्ष,

4-फैज खान पुत्र नवाव खान निवासी मिलक दुन्दी, थाना स्वार, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश उम्र-24 वर्ष,

5-अंकुर कुमार अग्रवाल पुत्र सुरेश कुमार अग्रवाल निवासी गांधी नगर, वार्ड न0-04 थाना बाजपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र-51 वर्ष,

6- दलीप कुमार पुत्र नन्दलाल निवासी मकान नम्बर 40/1, खुशी इन्कलेब, भूरारानी वार्ड न0-31, थाना रूद्रपुर उधम सिंह नगर उम्र-40 वर्ष,

7- इकरार हुसैन पुत्र अबरार हुसैन निवासी धीमरखेड़ा, मस्जिद के पास, थाना गदरपुर, जिला उधम सिंह नगर उम्र-31 वर्ष,

8- हरप्रीत सिंह उर्फ सेठी पुत्र कृपाल सिंह निवासी केशोवाला फार्म, थाना बाजपुर, जिला उधम सिंह नगर 38 वर्ष,

9- मनीष कक्कड़ पुत्र श्री किशन लाल निवासी आवास विकास, नियर शिव मंदिर, वार्ड न0-06, थाना टांजिट कैम्पस, जिला उधम सिंह नगर, स्थाई ग्राम नरपत नगर, थाना रुद्रपुर, 30 सिं० नगर, उम्र-37 वर्ष,

10-फिरासत अली पुत्र बाबू साह निवासी मुकुन्दपुर, थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र-40 वर्ष,

11-संजय कुमार पुत्र हरपाल सिंह निवासी-फाजलपुर महरौला, भारत गैस एजेन्सी वाली गली, नियर झा कालेज के सामने, धाना रूद्रपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र-58 वर्ष,

12-गुरमुख सिंह पुत्र सुलक्खन सिंह निवासी ताली फार्म दोराहा, थाना बाजपुर उधम सिंह नगर उम्र-38 वर्ष

*बरामदगी का विवरण -*
01एक प्लास्टिक के डिब्बे में बरामद शुदा नकदी कुल 5,93,670/- रुपए,

02एक प्लास्टिक के पारदर्शी डिब्बे में जुए में प्रयुक्त कसीनो क्वाइन कुल 12,000/-

03एक प्लास्टिक के पारदर्शी डिब्बे में फड़ से बरामदा 52 ताश के खुले पते व ताश की 04 अदद गडडी, एक अदद नोट बुक व बाल पैन।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *