उत्तराखंडदेहरादून

द दून गर्ल्स स्कूल और देहरादून ब्वॉयज़ स्कूल में एंड ऑफ टर्म कार्यक्रम का हुआ आयोजन

देहरादून। सोमवार को डालनवाला स्थित द दून गर्ल्स स्कूल और देहरादून ब्वॉयज़ स्कूल में एंड ऑफ टर्म कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रंगारंग कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के जुबली सांग ‘‘ इन द हॉल ऑफ नॉलेज ‘‘ से किया गया। इस वर्ष इस कार्यक्रम की थीम ‘‘दसवाँ रस‘‘ थी। एक नृत्य नाटिका के माध्यम से विद्यार्थियों ने मनुष्य में समाये नवरस हास्य, वीर, रौद्र, भयानक, विभत्स, करूण, अद्भुत, श्रृंगार और शांत के बीच संतुलन बनाते हुए नये व शांतिमय विश्व के निर्माण का संदेश दिया। विद्यार्थियो द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने सभी दर्शको और अभिभावकों का मन मोह लिया। अध्यापक-अभिभावक गोष्ठी के साथ-साथ अभिभावकों के लिए ओपन हाउस आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय की नई इमारत – डीजीएस विजन 2025, का अनावरण किया गया। विद्यालय परिसर में लिटिल हैंडस एट वर्क के नाम से हुई प्रदर्शनी मे विद्यार्थियो द्वारा बनाये गये पॉटरी, नीडल वर्क , बैम्बू, स्वीट एंड सॉर और डिजाइनिंग उत्पादों को सभी अभिभावकों ने विशेष रूप से सराहा।
इसी अवसर पर वर्ष 2023-24 के लिए टेकचंद ऑल राउंड प्रोफिसियेसी अवार्ड विद्यालय की पूर्व छात्रा चाहना गाँधी और पूर्व छात्र अंश सिकारिया को दिया गया। विद्यालय के 25 विद्यार्थियो, सायशा जैन- कला, श्वेनी जैन- क्राफ्ट, वेदांत खेतान और मिराया अग्रवाल- वादन, यशस्वी यादव- कत्थक नृत्य, लावण्या पटेल -कंटम्परी नृत्य, कविता बिष्ट- बैम्बू वर्क, काव्यांजली चौहान -कैलिस्थनिक्स, तमरीन बरार- डिजाइनिंग, – आद्या गुप्ता- नीडल वर्क, मृदिनी चौहान-योगा, दैविक गुप्ता – टेबल टेनिस, काव्या चुग- बास्केट बॉल, साइमा अरोरा व अभिक लोहिया- बैडमिन्टन , बैडमिन्टन अंकिता दास- बैडमिन्टन , विभोर आर्या- मास्टर इन जरनल नॉलेज, आरहान स्वरूप-एडीएल में विकास, आद्या ममगाई- ओवरऑल एकेडमिक्स, इशानी रावत- डेवलपमेट इन कम्यूनिकेश्न, विहान जोशी- डेवलपमेट इन क्लास, हृदय नागपाल- स्टार गायक, विवान बहुगुणा- स्टार वादक आदि को कला, नृत्य, खेल और अन्य सह पाठ्यक्रम गतिविधियो मे प्रतिभाग करने के लिए प्रवीणता पुरस्कार भी दिये गये।
समारोह के मुख्य अतिथि डॉ० जगप्रीत सिंह, हेड मास्टर द दून स्कूल, ने विद्यार्थियो के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उन्हें सभी भावो मे संतुलन का महत्त्व बताया। कार्यक्रम के अंत मे प्रधानायार्या श्रीमती सुमाली देवगन ने सभी अतिथियों तथा अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
इस उपलक्ष्य मे विद्यालय के चैयरमैन श्री सी.पी. डंग, श्री आर.पी.देवगन, श्रीमती प्रियो लाल, डॉ० अनुज सिंह, विद्यालय की पूर्व निदेशिका इंदिरा गोस्वामी, वर्तमान निदेशिका मोनिशा दत्ता तथा कई विद्यालयो के प्रमुख उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *