Tuesday, April 30, 2024
Latest:
अपराधउत्तराखंडउधमसिंह नगरदेहरादून

फर्जी NCERT किताबो के कवर छापने की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़। एनसीईआरटी नई दिल्ली से आयी टीम एवम ऊधम सिंह नगर पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा की गई कार्यवाही।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी के आदेशानुसार ऊधम सिंह नगर पुलिस का अपराध तथा अपराधियों पर प्रहार लगातार जारी*

*फर्जी NCERT किताबो के कवर छापने की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़।*

*एनसीईआरटी नई दिल्ली से आयी टीम एवम ऊधम सिंह नगर पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा की गई कार्यवाही।*

*256 कुंटल अवैध , फर्जी NCERT किताब के कवर्स बरामद।*

*संयुक्त टीमों द्वारा भारत सरकार के करोड़ों रुपए से अधिक का राजस्व हानि होने से बचाया गया।*

*एनसीईआरटी का होलोग्राम इस्तेमाल कर बनाया गया था फर्जी कवर्स।*

*एनसीईआरटी नई दिल्ली से आयी टीम* जिसमें श्री आर सेलवराज सीनियर ऑफिसर, हरीश छपरा अंडर सिक्योरिटी अफसर, ओम प्रकाश असिस्टेंट प्रोडक्शन ऑफिसर, अभिषेक जी सम्मिलित है जिनके द्वारा बनवारी पेपर मिल रम्पुरा काशीपुर में पुलिस के साथ संयुक्त रुप से चैंकिग की गयी चैकिंग के दौरान पेपर मिल से अनाधिकृत रुप से एनसीईआरटी का होलोग्राम इस्तेमाल कर बनाया गया *कुल 256 कुंतल अवैध पेपर बरामद हुआ* बरामद अवैध पेपर को तथा होलोग्राम बनाने वाली मैश को एनसीईआरटी की टीम द्वारा नियमानुसार सीज कर सीजर मैमो बनाया गया टीम द्वारा उपरोक्त अवैध कागज के सम्बन्ध में शिकायती पत्र दिया जा रहा है जिसके अनुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *