*SDM एवं CO की अध्यक्षता मे जानकीचट्टी में चारधाम यात्रा सम्बन्धी गोष्ठी*
*यात्रा व्यवस्थाओं पर हुयी चर्चा-परिचर्चा।*
चारधाम यात्रा-2023 शुरु होने में महज एक माह का समय शेष रह गया है, जिलाधिकारी उत्तरकाशी एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस- प्रशासन लगातार सुगम व सुरक्षित यात्रा व्यवस्थाओं की तैयारी में जुटा है। कल- 20.03.2023 को यमुनोत्री धाम यात्रा के मुख्य पडाव जानकीचट्टी में पुलिस-प्रशासन द्वारा *उप जिलाधिकारी बड़कोट, श्री जितेंद्र कुमार एवं क्षेत्राधिकारी बड़कोट, श्री सुरेंद्र सिंह भंडारी* की अध्यक्षता में स्थानीय लोगों व चारधाम यात्रा से जुडे कारोबारियों के साथ आगामी चारधाम यात्रा के संबंध में मीटिंग ली गई मीटिंग में घोड़ा पडाव, वाहन पार्किग्स, डोला-पालकी व घोडे-खच्चरों की व्यवस्था तथा यात्रा के कुशल संचालन से संबंधी अन्य चर्चाएं की गयी।