रोड़ पर मिले मोबाईल व पर्स को 12,500 रु0 की नकदी के साथ वापस लौटाकर यातायात कर्मी ने दिया ईमानदारी का परिचय।
आज दिनांक 01.06.2023 को बस अड्डा उत्तरकाशी पर यातायात ड्यूटी में तैनात *पुलिस जवान हिकमत सिंह* को ड्यूटी के दौरान एक मोबाईल व पर्स पड़ा मिला जिसमें 12,500 रु0 की नकदी व अन्य कागजात थे। जवान द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए मोबाईल/पर्स स्वामी की जानकारी कर मालिक ईमाम हुसैन निवासी गैंड़ी खाता, हरिद्वार को यातायात कार्यालय में बुलाकर मोबाईल व पर्स को नकदी व कागजात सहित वापस लौटाया गया। ईमाम उपरोक्त द्वारा पुलिस जवान का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।