*जनपद देहरादून के रानीपोखरी क्षेत्र स्थित 3 स्कूलों के छात्र-छात्राओं को महिलाओं के विरुद्ध अपराध ,मानव तस्करी, साइबर अपराध व गौरव शक्ति एप की जानकारी देकर किया जागरूक*
*
श्रीमान *पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद* देहरादून के द्वारा महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध हो रहे अपराधों,मानव तस्करी, बाल श्रम, व साइबर अपराधों की जानकारी के संबंध में प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए। जिस संबंध में *पुलिस अधीक्षक(अपराध)* एवं नोडल अधिकारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून श्री *अनिल जोशी* के पर्यवेक्षण में *एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून टीम* द्वारा आज दिनांक 7 फरवरी 2023 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रानीपोखरी , राजकीय प्राथमिक विद्यालय शांति नगर व स्व श्री राजेंद्र शाह राजकीय इंटर कॉलेज रानीपोखरी में छात्र छात्राओं को
*वर्तमान समय में नये-नये तरीको से हो रहें साईबर क्राईम* के बारे में जानकारी देते हुए उनसे बचने के तरीकों के बारे में जागरूक करते हुए किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किये जाने वाले फोन कॉल और मैसेज से सावधान रहने, किसी भी अनजान व्यक्ति से सोशल मीडिया के माध्यम से फोटो शेयर ना करने की हिदायत देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों की जानकारी दी गई l
• *महिला व बच्चों के विरुद्ध अपराधों* के बारे में जानकारी देते हुए उनसे बचाव तथा महिलाओ की सुरक्षा हेतु बनाये गये विभिन्न कानूनों तथा उत्तराखंड पुलिस द्वारा बनाई गई गौरा शक्ति एप के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया l
:*नशे के बारे मे जागरूक* करते हुए नशे के दुष्प्रभावों तथा नशे से बचने के उपाय बताए गए
पुलिस सहायता/महिला हेल्पलाइन न0 112, 1090, साईबर सहायता न0 1930 की जानकारी दी गई*
उपरोक्त जागरूकता गोष्ठियों के दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय शांति नगर में ऑपरेशन मुक्ति के दौरान स्कूल में दाखिला कराए गए बच्चों के संबंध में जानकारी की गई तो सभी बच्चे वर्तमान में स्कूल आ रहे हैं व पढ़ाई में रुचि ले रहे हैं उक्त अवसर पर कुछ बच्चों द्वारा कविता के माध्यम से शानदार प्रस्तुति दी गई l