अवैध नशा तस्करों पर उत्तरकाशी पुलिस की बडी कार्रवाही…
*पुरोला पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने 2 किलो 300 ग्राम अवैध चरस के साथ 02 तस्कर दबोचे*
*एस0पी उत्तरकाशी ने पुलिस टीम को दिया 5,000 रु0/ का नगद पुरस्कार।*
जनपद उत्तरकाशी के तेजतर्रार युवा *पुलिस कप्तान, श्री अर्पण यदुवंशी* प्रदेशभर मे चलाये जा रहे Drugs free Devbhoomi 2025 मिशन को बखूबी सफल बना रहे हैं, जनपद को नशामुक्त करने तथा युवा पीढी को नशे के चुंगल से बचाने के लिए वह लगातार सक्रिय हैं। उनके द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/ एसओजी एवं एएनटीएफ की टीम को नशे पर पूर्ण रुप से शिकंजा कसने हेतु एक्शन मोड पर रखा हुआ है। अवैध नशे का कारोबार करने वालों की धर-पकड़ हेतु उनके द्वारा पुलिस टीमों को संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये दिन-रात चैकिंग में लगाया हुआ है।
इस क्रम में *श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, क्षेत्राधिकारी बडकोट एवं पुलिस उपाधीक्षक (ऑपरेशन), श्री प्रशान्त कुमार* के निकट पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष पुरोला, श्री कोमल सिंह रावत व एसओजी प्रभारी, श्री अशोक कुमार* के नेतृत्व मे गत रात्रि में *SOG एवं पुरोला पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी/चैकिंग हेतु क्षेत्र में भेजी गई। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर जाल बुनते हुये चैकिंग के दौरान स्थान स्यूरी बैंड़, नौगांव-डामटा रोड के पास से बर्फीया लाल व विक्रम सिंह नामक 2 व्यक्तियो को क्रमशः 1 किलो 100.5 ग्राम व 1 किलो 200.6 ग्राम अवैध चरस (कुल 2 किलो 300.11 ग्राम अवैध चरस) के साथ गिरफ्तार किया गया।*
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर दोनो युवकों के विरुद्ध थाना पुरोला पर *NDPS Act की धारा 8/21 में अभियोग पंजीकृत* किया गया। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की हिस्ट्री खंगाली जा रही है। अभियुक्तों को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। पुछताछ मे अभियुक्तो द्वारा बाताया गया कि वह *चरस को लाखामण्डल के आस-पास से इकट्ठा कर उसको मुनाफे के लिये पुरोला व नौगांव की तरफ बेचने जा रहे थे।*
*नाम पता अभियुक्तगण –*
1. बर्फीया लाल पुत्र पत्ति लाल निवासी ग्राम करडा,पुरोला उत्तरकाशी उम्र 36 वर्ष ।
2. विक्रम सिंह पुत्र तेक बहादुर निवासी शेरा लाखामण्डल थाना चकराता, देहरादुन उम्र 35वर्ष ।
*बरामद माल-* 2 किलो 300.11 ग्राम अवैध चरस (कीमत करीब- 2,30000 रु0/)
*गिरफ्तार / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम -*
1. उ0नि0 अशोक कुमार- प्रभारी एसओजी उत्तरकाशी
2. उ0नि0 राजेश कुमार- चौकी प्रभारी नौगांव
3. का0 धर्मेंद्र परमार
4. का0 रघुवीर पंवार
5. का0 पूरण तोमर
6. का0 ओसाब खान- एसओजी उत्तरकाशी
7. का0 अनिल तोमर- एसओजी बड़कोट
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय द्वारा बरामगदी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये टीम को उत्सावर्धन हेतु 5,000 रु0/ का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई।*